RPSC में Assistant Engineer के 1014 पदों पर निकली बम्पर वैकेंसी, लास्ट डेट 12 सितम्बर, जल्द करें अप्लाई !

By TechTester

Updated on:

RPSC AE Recruitment 2024

RPSC AE Recruitment 2024 : Rajasthan Public Service Commission (RPSC) की ओर से उम्मीदवारों के लिए सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के 1014 पदों पर बम्पर वैकेंसी निकल कर आयी है। कैंडिडेट 12 सितंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। RPSC के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा। कैंडिडेट RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के RPSC AE 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। RPSC के Assistant Engineer के पोस्ट में अलग – अलग पदों में वैकेंसी निकल कर आ चुकी है। RPSC के Assistant Engineer के योग्य जो उम्मीदवार तैयारी कर रहे हैं वो preparatipon को जल्दी से पूरा कर ले RPSC AE exam के लिए रेडी हो जाएं। साथ सबसे जरुरी बात योग्य कैंडिडेट RPSC AE Recruitment 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन जरूर कर लें।

अगर कोई कैंडिडेट RPSC AE Recruitment 2024 का ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहता है तो आप सबसे पहले RPSC AE Recruitment 2024 के नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। आइये इस कॉन्टेंट में RPSC AE Recruitment 2024 की फॉर्म शुल्क (Form Fees), आयु सीमा (Age limit), पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria), ऑनलाइन आवेदन (Online apply), रिक्तियां और सम्बन्धित सभी जरुरी डिटेल्स को विस्तार से जानते हैं। 

RPSC AE Recruitment 2024 Important Dates

बात करें RPSC AE Recruitment 2024 के महत्वपूर्ण तिथियों की तो राजस्थान लोक सेवा आयोग के Assistant Engineer का ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त, 2024 से शुरू हो जायेगा जिसमें कैंडिडेट 12 सितम्बर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ये आवेदन करने का अंतिम डेट है। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से होगा । 

RPSC AE Notification 202405/08/2024
RPSC AE Form Star14/08/2024
RPSC AE Last Date 202412/09/2024
Rajasthan AE Exam Date 2024 Coming Soon

RPSC AE Recruitment 2024 Vacancy Details

RPSC AE Recruitment 2024 के रिक्तियों के विवरण की बात करें तो RPSC के Assistant Engineer के 1014 पदों की भर्ती आयी है। कैंडिडेट RPSC AE Recruitment 2024 के लिए पदों के डीटेल्स नीचे दिए गए टेबल में देखें –

Vacancy NameBranch
AE Civil PHED 365 Posts
AE Mechanical/ Electrical PHED 101 Posts
AE Civil PWD125 Posts
AE Electrical PWD20 Posts
AE Civil WRD 156 Posts
AE Mechanical WRD 7 Posts
Panchayati Raj Department240 Posts
Total Posts 1014 Posts

                                                             

RPSC AE Recruitment 2024 Educational Qualification

RPSC AE Recruitment 2024 के शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट्स के पास अधिसूचना में उल्लिखित पदों के मुताबिक Educational Qualification होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल / मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / सिविल / कृषि इंजीनियरिंग सहित संबंधित विषयों में B.E. या B.Tech होना चाहिए।

Name of Post Educational Qualification
Assistant Engineer (AE) B.Tech/ B.E. in Related Field

RPSC AE Recruitment 2024 Age Limit

बात करें RPSC AE Recruitment 2024 के आयु सिमा की तो अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी। राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमों के मुताबिक ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी। आयु सीमा में छूट के विवरण के लिए उम्मीदवार अधिसूचना लिंक में देखें।

RPSC AE Recruitment 2024 Application Fees

RPSC AE Recruitment 2024 के आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवार नीचे टेबल में कैटेगरी वाइज Application Fees को देखें और उसके मुताबिक भुगतान करें-

SC/ ST/ PWDRs. 400/-
BC/ EBC/ EWS (Non-Creamy Layer) Rs. 400/-
Gen/ BC/ EBC (Creamy Layer) Rs. 600/-
Application Fee Payment ModeOnline Only

RPSC AE Recruitment 2024 Online Apply

RPSC AE Recruitment 2024 के किये ऑनलाइन माध्यम से आवेदन होगा। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के स्टेप नीचे निम्नलिखित है –

1- सबसे पहले उम्मीदवार RPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/  पर जाएं और Home पेज पर विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें। 

2- फिर Apply online लिंक पर क्लिक करें। 

3- उम्मीदवार को SSO पोर्टल पर अपने पंजीकरण करके लॉगिन करें। 

4- इसके बाद कैंडिडेट को  अपना One Time Registration (OTR)  करना होगा औऱ पोर्टल में लॉगिन करना होगा। 

5- पोर्टल में, लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार के सामने RPSC AE का आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक से भरना होगा। 

6- उम्मीदवार को मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा। 

7- फिर लास्ट में उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करके सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा। 

8- उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर लें।

RPSC AE Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name of ExamAssistant Engineer Combined Competitive Examination 2024
Post Name Assistant Engineer (AE)
Total Vacancies1014
Job LocationRajasthan
Date of Notification 5 August 2024
Pay Scale Grade Pay Rs. 5400/- (Level- 14 Pay Matrix)
CategoryGovt Jobs
Application Mode Online
Official website   rpsc.rajasthan.gov.in

RPSC AE Recruitment 2024 Selection Process

RPSC AE Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को RPSC AE के भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के मुताबिक परीक्षा देनी होगी और ये Selection Process नीचे दी गयी हैं:

  • प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Prelims Written Exam)
  • मुख्य लिखित परीक्षा (Mains Written Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

RPSC AE Recruitment 2024 Salary

RPSCAE Recruitment 2024 के वेतन की बात करें तो अंतिम रूप से चयनित कैंडिडेट्स को सरकार द्वारा पे मैट्रिक्स लेवल 14 के मुताबिक पर न्यूनतम 38900 रूपये से 67700 रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

RPSC AE Recruitment 2024 Document

RPSCAE Recruitment 2024 का Online form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दी गयी आवश्यक दस्तावेज जरूर होने चाहिए। आवश्यक दस्तावेज नीचे निम्नलिखित है –

1- आधार कार्ड (Aadhar Card)

2- एसएसओ आईडी (SSO ID)

3- कक्षा 10वीं की अंकतालिका (Class 10th Marksheet)

4- पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा (Degree/Diploma as per post)

5- जाति प्रमाण पत्र यदि लागु हो (Caste Certificate if applicable)

6- मोबाइल नंबर (Mobile Number)

7- ईमेल आईडी (Email ID)

8- पासपोर्ट आकार की फोटो (Passport size photo)

9- Signature etc.

RPSC AE Recruitment 2024 Important Links

Official Website –Click Here
RPSC AE Notification 2024 PDFDownload
Online ApplyClick Here

ऐसे ही ढेर सारे जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें techtesterhere.com के साथ, धन्यवाद !

Leave a Comment