New Honda Amaze Launch Dec 2024

By TechTester

Updated on:

New Honda Amaze Launch Dec 2024 :

कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में Honda की तरफ से आने वाली XUV सेगमेंट में New Honda Amaze Launch जो की 4 दिसम्बर 2024 को लॉन्च हो रही है | Compact Sedan Cars में बहुत ही अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा इसके आने से | Honda की और से आने वाली ये कार नई जनरेशन में तहलका मचा देगी जो की बस एक दो दिन में लॉन्च हो रही है और बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी | लॉन्च से पहले ही हमें इसके फीसर्च देखने को मिल गए है जो की आपको आगे सब डिटेल्स में पता चल जायेगे | अगर आप भी एक Compact Sedan Cars की तलाश में हो तो New Honda Amaze को जरूर चेक करे | आखिर में हमें यह कार क्यों देखनी चाहिए अगर हम एक कार लेने वाले है तो चलिए जानते है।..

Honda Amaze कब होगी Launch और Price क्या रहेगी ?

Honda Cars India की तरफ से Compact Sedan Cars सेगमेंट में Honda Amaze की Launch Date 4 दिसम्बर बताई जा रही है | हौंडा की तरफ से आने वाली इस New Generation कार की अभी सही Price की जानकारी तो नहीं मिल पाई है लेकिन Reports की माने तो इसके मौजूदा वेरिएंट के करीब इसकी Price रहने वाली है दोस्तों Honda Amaze की Ex showroom अनुमानित कीमत लगभग 9.13 lakh रहने वाली है|

क्या खास है Honda Amaze में?

Honda की और से आने वाली इस कार में Front Grill और bumper की डिज़ाइन को चेंज कर दिया है | नई आने वाली Honda Amaze में Dual Beam LED Headlights आने वाली है इसके Side View Mirror की डिज़ाइन को भी चेंज करके शॉर्प किया है जो की इसकी डिज़ाइन में 4 चाँद लगा देती है | Honda Amaze के Dashbord को एक न्य लुक दिया है जो की काफी सुन्दर दीखता है| इसके एक पैनल को डिजिटल रूप में बदल दिया है कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार में हमे steering पर Cruise control के साथ साथ और भी कमाल के फीसर्च दिए गए है| Honda Amaze में हमे Manual के साथ साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी ऑप्सशन मिलता है | दोस्तों बता दू की Honda की यह कार हमे Petrol के साथ साथ CNG में भी उपलब्ध होंगी | रिपोर्ट्स के अनुसार Honda की इस कार में Single-pane sunroof आने वाला है |

Honda Amaze में क्या-क्या Safety Features होने वाले है ?

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Honda की तरफ से आने वाली इस कार में ADAS भी दिया जा सकता है अगर ऐसा होता है तो यह इस Segment की First Car होगी जिसमे यह बेहतरीन फीसर्च होगा Safety Features की बात करे तो इस कार में बहुत बढ़िया Safety Features आने वाले है Honda Amaze में 6 Air Bag आने वाले है इसको 4 दिसम्बर के बाद जो की इसकी Launch Date है उसके बाद इस कार को Test Drive के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा |

Honda Amaze का Teaser जारी हुआ

Honda Amaze का टीज़र 4 November 2024 को जारी कर दिया गया था जो की इसका First Teaser था इस टीज़र में हमें Honda Amaze की एक झलक देखने को मिलती है | इस नई जनरेशन की हौंडा एमजे में बहुत ही बढ़िया और बेहतरीन फीसर्च दिए जाएंगे और अगर हम गाड़ी के लुक की बात करे तो इसका लुक पूरी तरह से बदल दिया जायेगा जो हमें सोशल मीडिया पर टीज़र देखने को मिला है उसके मुताबिक हमे नई डिज़ाइन की लाइट्स और इसके फ्रंट लुक को भी इम्प्रूव किया जायेगा यह गाड़ी देखने में बहुत बढ़िया कर स्पोर्टी लगेगी और चलने मे बहुत शानदार होने वाली है |

Leave a Comment