IWAI Various Post Recruitment 2024 का देखें नोटिफिकेशन, साथ ही जल्द करें आवेदन !

By TechTester

Updated on:

IWAI Various Post Recruitment 2024

IWAI Various Post Recruitment 2024 : भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) के तरफ से विभिन्न पदों पर वैकेंसीज की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। यह नोटिफिकेशन 16 अगस्त, 2024 को जारी हुई है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) में भर्ती के लिए कुल 38 पदों की भर्ती निकल कर आयी है। उम्मीदवार को IWAI में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उम्मीदवार Inland Waterways IWAI के आधिकारिक वेबसाइट https://www.iwai.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IWAI यानी की Inland Waterways Authority of India ने कैंडिडेट्स के लिए अपने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती ग्रेजुएट वाले तक के उम्मीदवारों के लिए निकली है। जो भी कैंडिडेट्स IWAI परीक्षा की तैयारी कर रहे वो जल्दी से तैयारी को पूरा कर लें। Inland Waterways IWAI परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले जारी कर दिया जायेगा। उम्मीदवार IWAI Various Post Recruitment 2024 में आवेदन करने से पहले इसके नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें। IWAI Various Post Recruitment 2024 एक सरकारी जॉब है।

आइये इस कॉन्टेंट में IWAI Various Post Recruitment 2024 में भर्ती के लिए आयु सीमा, फॉर्म शुल्क, पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria), ऑनलाइन आवेदन, पोस्ट का नाम और इस रिक्रूमेंट से सम्बन्धित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

IWAI Various Post Recruitment 2024 Educational Qualification & Age Limit

IWAI Various Post Recruitment 2024 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सिमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Name of the postEducational qualificationMaximum Age Limit
Multi Tasking Staff (MTS)10th Class Passed18 to 25 years
Licensed Engine Driver10th with License Engine Driver Certificate and Knowledge of Swimming30 years
Junior Accounts OfficerDegree in Commerce with 03 Years Experience30 years
Dredge Control Operator10th with driver’s certificate and knowledge of swimming30 years
Store Keeper10th with 05 years experience25 years
Staff Car Driver8th Pass with Driving License and 02 Years Experience30 years
Assistant Hydrographic Surveyor (AHS)03 Years Experience in Civil Engineering35 years
Master 2nd classMaster 2nd class certificate and knowledge of swimming35 years
Staff Car Driver8th Pass with Driving License and 02 Years Experience30 years
Master 3rd classMaster 3rd class certificate and knowledge of swimming30 years
Assistant Director(Engineering)Degree in Civil or Mechanical Engineering35 years
Technical Assistant (Civil/Mechanical/Marine Engineering/Naval Architecture)Degree or Diploma in Civil/Mechanical/Marine Engineering/Naval Architecture with 03 years experience30 years

IWAI Various Post Recruitment 2024 Posts Name & Vacancy Details

IWAI Various Post Recruitment 2024 के पदों के नाम और रिक्ति विवरण की बात करें तो IWAI ने कुल 38 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं।

Post NameNo. of Posts
सहायक जल सर्वेक्षण सर्वेक्षक (Assistant Hydrographic Surveyor)1
सहायक निदेशक (Assistant Director) (Engg.)2
लाइसेंस इंजन ड्राइवर (Licence Engine Driver)1
ड्रेज नियंत्रण ऑपरेटर (Dredge Control Operator)5
जूनियर लेखा अधिकारी (Junior Accounts Officer)5
स्टोर कीपर (Store Keeper)1
मास्टर तृतीय श्रेणी (Master 3rd Class)3
मास्टर द्वितीय श्रेणी (Master 2nd Class)3
मल्टी-टास्किंग स्टाफ (Multi-Tasking Staff)11
तकनीकी सहायक (Technical Assistant)4

IWAI Various Post Recruitment 2024 Application Fees

IWAI Various Post Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो ओबीसी और जनरल कैटैगरी वालों के लिए 500 रुपये है यानी की उन्हें इतने रूपये का भुगतान करना होगा और SC/ST/PWD/EWS कैटैगरी के आवेदकों को 200 रुपये ऑनलाइन शुल्क का पेमेंट करना होगा तथा SC/ST/PWD/EWS कैटैगरी के उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा के बाद उनके पैसे को रिफंड कर दिया जायेगा।

GEN / OBC / EWS500
SC / ST200

IWAI Various Post Recruitment 2024 Important Dates

IWAI Various Post Recruitment 2024 के महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो इसका एप्लीकेशन 16 अगस्त, 2024 से शुरु हो गया है और इसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 सितम्बर, 2024 है तथा इस आवेदन का पेमेंट करने की लास्ट डेट 21August, 2024 है।

IWAI Various Post Recruitment Application Begin16/08/2024
IWAI Various Post Recruitment Last Date For Apply Online21/09/2024
IWAI Various Post Recruitment Admit Card Available Before Exam
IWAI Various Post Recruitment Exam DateAs Per Schedule
IWAI Various Post Recruitment Pay Exam Fee Last Date21/09/2024

IWAI Various Post Recruitment 2024 Online Apply

IWAI Various Post Recruitment 2024 के आवेदन की बात करें तो उम्मीदवार को इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और नीचे ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स दिए गए हैं आप इन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

1- सबसे पहले उम्मीदवार को IWAI के आधिकारिक वेबसाइट https://www.iwai.nic.in पर जाना होगा।

2- फिर आप “Home” टैब पर क्लिक करें।

3- इस पर आपको एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा इसे आप अच्छे से पढ़ लीजियेगा और इसी के साथ यहां पर Apply Online का लिंक दिखेगा, उस पर करना होगा।

4- उसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन करें।

5- फिर रजिस्ट्रेशन के बाद आप Login पर क्लिक करें फिर पूछे गए सम्पूर्ण जानकारी को सही – सही भरें।

6- उसके बाद आप लास्ट में अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें फिर फॉर्म को सफलतापूर्वक सब्मिट करें।

7- सबसे जरूरी बात भविष्य के संदर्भ के लिए आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट जरुर लें।

IWAI Various Post Recruitment 2024 Salary

Post NameSalary
Junior Accounts Officer₹ 35400-112400/-
Multi Tasking Staff (MTS)₹ 18000-56900/-
Assistant Hydrographic Surveyor (AHS)₹ 56100-177500/-
Dredge Control Operator₹ 35400-112400/-
Licensed Engine Driver₹ 35400-112400/-
Store Keeper₹ 25500-81100/-
Staff Car Driver₹ 19900-63200/-
Master 2nd Class₹ 25500-81100/-
Master 3rd Class₹ 19900-63200/-
Assistant Director(Engineering)₹ 56100-177500/-
Technical Assistant (Civil/Mechanical/Marine Engineering/Naval Architecture)₹ 35400-112400/-

IWAI Various Post Recruitment 2024 Important Links

Official WebsiteClick Here
IWAI Various Post Recruitment 2024 Notification PDFClick Here
Online ApplyClick Here

ऐसे ही ढेर सारे जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें techtesterhere.com के साथ, धन्यवाद !

Leave a Comment