भारत में तहलका मचाने आ गया IP68 रेटिंग वाला Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन, 12GB RAM के साथ 50 MP धांसू कैमरा !

By TechTester

Updated on:

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra : मोटोरोला कंपनी का मोबाइल भारत में बहुत फेमस है। इसी बीच भारत स्मार्टफोन की डिमांड काफी बढ़ रही है और इसी डिमांड को देखते हुए मोटोरोला कंपनी ने अपनी धांसू स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge 50 Ultra है जो की एक धाकड़ स्मार्टफोन है। मोटोरोला कंपनी भारत में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस और तगड़े लुक के लिए जानी जाती है। Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गयी है। इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी भी काफी झक्कास है।

Motorola अमेरिका देश की जानीमानी कंपनी है। यह स्मार्टफोन कंपनी के चौथे सीरीज का स्मार्टफोन है। आप अगर Motorola कंपनी का कोई शानदार स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहें तो आप हाल ही में लॉन्च हुई Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की डिटेल्स को जरूर जानना चाहिए। आइये इस कॉन्टेंट में Motorola Edge 50 Ultra की स्पेसिफिकेशन, बैटरी क्वालिटी, कैमरा क्वालिटी, डिस्प्ले क्वालिटी, रैम, स्टोरेज, कीमत और इस स्मार्टफोन से सम्बन्धित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।

Motorola Edge 50 Ultra Specification

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस नए स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एक 5G है। इसकी बैटरी 4500 mAh क्षमता की है।

यह फोन Curved Edge डिस्प्ले के साथ पेश हुआ है। इस मॉडल में पंच-होल टाइप स्क्रीन दी गयी है जो दोनों साइड से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई है। इस फोन के स्क्रीन के उपरी और नीचले हिस्से पर नैरो बेजल्स मौजूद हैं जो इस फोन को कॉम्पैक्ट बनाते हैं। इस स्मार्टफोन में अनेकों फीचर्स दिए गए हैं और इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन डीटेल्स नीचे टेबल में देखें।

ComponentSpecification
SmartphoneMotorola Edge 50 Ultra
Display6.7 inch
Resolution2,712 x 1,220 Pixels
Refresh Rate144 Hz
RAM12 GB
Storage512 GB
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera50 Megapixels
Battery Capacity4500 mAh
Operating SystemAndroid 14
Form FactorTouchscreen
Body TypeWood
Dimensions161.09 x 72.38 x 8.59
Weight197.00
IP RatingIP68
Fast Charging125 W
Colour OptionForest Grey, Nordic Wood, Peach Fuzz
Resolution Standard1.5k
Protection TypeGorilla Glass Victus
Aspect Ratio20:9
Pixels per inch (ppi)446
ProcessorOcta-Core
Processor ModelQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
No. of Rear Cameras3
No. of Front Cameras1
SkinHello UI
Wi – FiYes
Wi-Fi standard support802.11 a/b/g/n/ax
Number of SIM2
BluetoothYes
Face UnlockYes
Proximity SensorYes

Motorola Edge 50 Ultra Display

Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra के डिस्प्ले की बात करें तो इस मोबाइल में डिस्प्ले 6.7 इंच का pOLED 3D कर्व्ड का दिया गया है। साथ ही इसमें 2,712 x 1,220 का Pixels दिया गया है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 144 Hz है और इसकी पिक ब्राइटनेस 2800 Nits है। साथ ही इस फोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ का तकनीकी सपोर्ट शामिल है। Motorola Edge 50 Ultra की डिस्प्ले क्वालिटी भी’काफी बेहतर है।

Motorola Edge 50 Ultra Processor

Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra के प्रोसेसर की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। जो यूजर्स को हर मोड़ पे एक बेहतरीन एक्सपेरिएंस देगा।

Motorola Edge 50 Ultra RAM, Storage & Dimensions

Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में डाटा सेव रखने और फास्ट चलाने के लिए इसमें 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस स्मार्टफोन में 161.09 x 72.38 x 8.59 की डाइमेंशन दी गयी है।

Motorola Edge 50 Ultra Battery Power

Motorola Edge 50 Ultra के बैटरी क्षमता की बात करें तो इस स्मार्टफोन को बेहतरीन बैकअप प्रदान करने के लिए इस फोन में 4500 mAh बैटरी दी गयी है। इस बैटरी को फुल चार्ज करने के लिए इसमें 125 W की चार्जिंग दी गई है। साथ ही यह 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी और इसमें वायरलेस पावर शेयरिंग सपोर्ट भी 10 वॉट की मिलेगी।

Motorola Edge 50 Ultra Camera

Motorola Edge 50 Ultra
Motorola Edge 50 Ultra

बात करें Motorola Edge50 Ultra स्मार्टफोन के कैमरे की तो कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया है, सभी OIS के साथ दी गयी हैं। इस स्मार्टफोन में यूजर्स 100x AI सुपर जूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Motorola Edge 50 Ultra Operating System & Features

Motorola Edge 50Ultra स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित है। साथ में 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट भी यूजर्स को दिए जांयेंगे। Motorola Edge50 Ultra स्मार्टफोन के जरुरी फीचर्स की बात करें तो इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, कई AI फीचर्स, डुअल सिम 5G, Wi-Fi, Bluetooth, पानी तथा धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग जैसे ऑप्शन शामिल हुए हैं।

Motorola Edge 50 Ultra Price

बात करें Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के कीमत की तो इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रूपये हैं लेकिन Motorola कंपनी बैंक ऑफर के तहत 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है जिसकी हेल्प से इस फोन की कीमत 49,999 रुपये हो जाएगी।

ऐसे ही ढेर सारे जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें techtesterhere.com के साथ, धन्यवाद !

Leave a Comment