IBPS में स्पेस्लिस्ट ऑफिसर के पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई !

By TechTester

Updated on:

IBPS SO Recruitment

IBPS SO Recruitment 2024 : Institute of Banking Personal Selection (IBPS) के तरफ से उम्मीदवारों के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकल कर आ गयी है। इस नोटिफिकेशन को IBPS 1 अगस्त, 2024 को जारी किया है। IBPS SO 2024 का आवेदन पत्र IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध कर दिया गया है। 

बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी है ! बैंकिंग व्यक्तिगत चयन संस्थान (IBPS) में विशेषज्ञ अधिकारी (SO) के पद लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन अप्लाई के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। ये वैकेंसी 11 सरकारी पदों में SO के कुल 896 पदों के लिए निकली हैं। योग्य उम्मीदवार IBPS की official website www.ibps.in पे जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइये इस कॉन्टेंट में IBPS SO Recruitment 2024 में आयु सीमा (Age limit), पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria), फॉर्म शुल्क (Form Fees), ऑनलाइन आवेदन (Online apply) से सम्बन्धित सभी जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।  

IBPS SO Recruitment 2024 Important Dates

IBPS SO Recruitment 2024 का एप्लीकेशन 1 अगस्त, 2024 से शुरू हो गया है और ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 21 अगस्त, 2024 है और भुगतान करने की लास्ट डेट 21 अगस्त, 2024 है। 

IBPS SO Recruitment Start Form01/08/2024
IBPS SO Recruitment Last Date21/08/2024
IBPS SO Recruitment Prelim Exam DateNovember 2024
IBPS SO Recruitment Mains Exam DateDecember 2024
IBPS SO Recruitment Admit Card AvailableBefore Exam
IBPS SO Recruitment Closure of registration of application21/08/2024
Last date for printing your application05/09/2024

IBPS SO Recruitment 2024 Age Limit

IBPS SO Recruitment 2024 के लिए आयु सिमा की बात करें तो IBPS SO की तैयारी कर रहे कैंडिडेट की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरीज के लिए के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट निम्नलिखित है:

CategoryAge Relaxation
SC/ST / पूर्व सैनिक / 1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति  5 years
OBC (Non- creamy layer)  3 years
Divinities   10 years
Minimum Age 20 Years
Maximum 30 Years

IBPS SO Recruitment 2024 Eligibility Criteria

बात करें IBPS SO Recruitment 2024 में पात्रता मानदंड की तो कैंडिडेट मान्यता प्राप्त केंद्रीय / राज्य विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। सम्पूर्ण डिटेल्स के लिए Notification देखें। साथ ही कैंडिडेट को कंप्यूटर के संचालन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और उन्हें हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा आनी चाहिए। 

Post NameTotal PostIBPS SO Eligibility Criteria
IT Officer170Bachelor Degree with B Level Certificate OR Engineering Degree Computer Science/ Computer Applications/ Information Technology / Electronics / Electronics & Telecommunications/Electronics & Communication/ Electronics & Instrumentation. OR Master Degree.
Law Officer125Bachelor Degree in Law 3 Year OR 5 Year.
Enrolled with Bar Council.
Agriculture Field Officer (AFO)346Bachelor Degree in Engineering with Agriculture OR Equivalent Subject.
Rajbasha Adhikari25Master Degree in Hindi with English as a Subject in Degree Level. OR
Master Degree in Sanskrit with Hindi and English as a Subject in Degree Level.
HR / Personal Officer25Master Degree / PG Diploma in Personnel Management / Industrial Relations/ HR / HRD/ Social Work / Labour Law.
Marketing Officer (MO)205Master Degree / PG Diploma in Marketing / PGDBA / PGDBM/ PGPM/ PGDM

IBPS SO Recruitment 2024 Form Fees

IBPS SO Recruitment 2024 के फॉर्म शुल्क की जानकारी दें तो अनारक्षित वर्ग और आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क Rs.850 है तथा ST,SC और PWD के लिए आवेदन शुल्क Rs.175 है। ऑनलाइन आवेदन (Online application) सबमिशन पोर्टल बंद होने के बाद किसी भी प्रकार का भुगतान (Payment) स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

General / OBC / EWS850
SC / ST / PH175
Online Fee Payment01/08/2024 to 21/08/2024

कैंडिडेट्स परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल Debit Card, Credit Card, Net Banking या ई चालान शुल्क मोड के माध्यम से ही करें।

IBPS SO Recruitment 2024 Online Apply

IBPS SO Recruitment 2024 में ऑनलाइन आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स हैं जो नीचे निम्नलिखित हैं। 

1- कैंडिडेट सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट  www.ibps.in पर जाएं। 

2- फिर SO ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें। 

3- फिर फॉर्म की डिटेल्स को भरें और डाक्यूमेंट्स सब्मिट करें। 

4- हाल ही की फोटो और हस्ताक्षर को जरूर अपलोड करें। 

5- लास्ट सबमिशन से पहले पंजीकरण शुल्क भुगतान करें। 

6- फिर अच्छी तरह से कंप्लीट होने पर भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट जरूर लें। 

IBPS SO Recruitment 2024 Vacancy Details 

1- IT Officer (Scale I) 

2- Agricultural Field Officer (Scale I) 

3- Rajbhasha Adhikari (Scale I)

4- Law Officer (Scale I) 

5- HR/Personnel Officer (Scale I) 

6-  Marketing Officer (Scale I)

IBPS SO Recruitment 2024 Salary

अगर IBPS SO Recruitment 2024 के सैलरी की बात करें तो विशेषज्ञ अधिकारी (Specialist Officer) का वेतन Rs.30,200 से Rs.50,000 है। 

IBPS SO Recruitment 2024 Important Document

IBPS SO Recruitment 2024 का Application Form भरने के लिए उम्मीदवार के पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेजों का होना अनिवार्य है वरना आपका फॉर्म भरा नहीं पायेगा। आवश्यक दस्तावेजों के नाम नीचे स्टेप्स में दिए गए हैं। आवश्यक दस्तावेजों में उम्मीदवार की हाल ही खींची गयी फोटो और हस्ताक्षर लगेगी। साथ ही आधार कार्ड, बैचलर डिग्री की सेर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर, ई – मेल आईडी, तथा फॉर्म में मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को आप जरूर रखें।

IBPS SO Recruitment 2024 Overview

Recruitment OrganizationInstitute of Banking Personal Selection (IBPS)
Name of Exam 2024Specialist Officer Competitive Examination
Post NameSpecialist Officer (SO)
Total Vacancies896 Posts
CategoryGovt Jobs
Date of Notification01 August 2024
Application ModeOnline
Official Website www.ibps.in
Application Begin 202401/08/2024
Last Date21/08/2024
Closure of Registration of Application21/08/2024
Last Date for Printing Your Application05/09/2024
IBPS SO Admit Card Available 2024Before Exam
IBPS SO 2024 Prelim Exam DateNovember 2024
IBPS SO 2024 Mains Exam DateDecember 2024

IBPS SO Recruitment 2024 Important Links

Official WebsiteClick Here
IBPS SO Notification 2024 PDFDownload
Online ApplyClick Here

ऐसे ही ढेर सारे जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें techtesterhere.com के साथ, धन्यवाद !

Leave a Comment