ITI Training Officer की आ गयी वैकेंसी, देखें पोस्ट और इन स्टेप्स से करें आवेदन !

By TechTester

Updated on:

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 : Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB) के तरफ से उम्मीदवारों के लिए  ITI Training Officer के 450 पोस्ट पर वैकेंसी निकल कर आयी है। उम्मीदवार 23 सितम्बर, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन के अनुसार विभिन्न ट्रेड में आवेदन कर सकते हैं। 

जो भी कैंडिडेट ITI प्रशिक्षण अधिकारी (Training Officer) के पद को हासिल करना चाहते हैं उनके लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने वैकेंसी निकाल दी हैं और MPESB ITI Training Officer का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। MPESB के ITI Training Officer के पद में अलग – अलग पोस्ट में वैकेंसी निकल कर आयी हैं। ITI पास युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। MPESB ITI Training Officer के पद कैंडिडेट को आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। कैंडिडेट MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

MPESB ITI Training Officer का आवेदन करने से पहले उम्मीदवार MPESB ITI Training Officer के नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ लें। आइये इस आर्टिकल में MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates), रिक्तियों के विवरण (Vacancies Details), शैक्षिक योग्यता, आयु सिमा, आवेदन शुल्क, ऑनलाइन आवेदन से सभी जरुरी डिटेल्स को जानते हैं। 

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Important Dates

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के महत्वपूर्ण तिथियों की बात करें तो ITI Training Officer के लिए 9 सितम्बर, 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेगा और ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 23 सितम्बर, 2024 है। कैंडिडेट जल्दी से आवेदन कर दें। 

MPESB ITI Training Officer Notification 2024 08/08/2024
MPESB ITI Training Officer Start Form 09/08/2024
MPESB ITI Training Officer Last Date 23/08/2024 
MPESB ITI Training Officer Exam Date  30/09/2024 

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Vacancies Details

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के रिक्तियों के विवरण की बात करें तो MPESB में ITI Training Officer के लिए 450 पदों पर भर्ती निकल कर आयी हैं। उम्मीदवार  MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के पदों के डीटेल्स नीचे दिए गए टेबल में देखें –

Vacancies NamePosts
Welder82
Fitter 70
Surveyor  08
Steno Hindi 16
Social Study22
Maintenance Mechanic16
Electrician60
COPA 70
Turner20
Machinist Composite   16
Diesel Mechanic   20
Motor Mechanic  50

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Education Qualification

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी भी ट्रेड से सम्बन्धित ITI Certificate और Class 10th का सर्टिफिकेट होना चाहिए या BE / B.Tech / Engineering Polytechnic Diploma से सम्बन्धित डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

Name of Post Educational Qualification
MPESB ITI Training Officer Class 10th with ITI Certificate in Related Trade.
Department of Technical Education, 
Skill Development & Employment 
BE / B.Tech /  Engineering Polytechnic Diploma Trade / Degree in Related Trade
More Eligibility Details Read the Notification

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Age Limit

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा की बात करें तो आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की Age limit 18 वर्ष होनी चाहिए और उम्मीदवार की अधिकतम साल 40 वर्ष होना चाहिए। आयु में छूट अतिरिक्त है। 

Minimum Age18 Years 
Maximum Age40 Years

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Application Fee

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के आवेदन शुल्क की बात करें तो कैंडिडेट को नीचे टेबल में कैटेगरी वाइज Application Fees को देखना होगा –

General / Other State560/-
SC / ST / OBC
Include Portal Fee 
310/-

Pay the Exam Fee Through Cash at KIOSK Or Pay Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode Only

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Online Apply

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के लिये उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के कुछ जरुरी स्टेप नीचे निम्नलिखित हैं –

1- उम्मीदवार सबसे पहले MPESB की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/  पर जाएं और Home पेज के विभागीय विज्ञापन डाउनलोड करें। 

2- अब Apply online लिंक पर क्लिक करें।

3- फिर रजिस्ट्रेशन करें। 

4- उसके बाद आवेदन फार्म को उम्मीदवार ध्यानपूर्वक भरें। 

5- मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके उम्मीदवार को अपलोड करना पड़ेगा। 

6-  अंत में उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा। 

7-  उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए इस आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें।

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Syllabus

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 के सिलेबस की बात करें तो सभी पद के लिए ट्रैड से संबंधित  पाठ्यक्रम के Objective type प्रश्न होंगे। ये प्रश्न 75 नंबर का होगा। 

Class 10th  स्तर के मात्र चार विषयों से 25 नंबर के Objective type प्रश्न 

1. Science & Mathematics

2. General Knowledge

3. Power Knowledge

4. Basic Knowledge

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Document

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 का Online form भरने के लिए कैंडिडेट के पास नीचे दी गयी आवश्यक दस्तावेज का जरूरी होना अनिवार्य है। आवश्यक दस्तावेजों के नाम नीचे दिए गए हैं –

1- आधार कार्ड (Aadhar Card)

2- आईटीआई प्रमाण पत्र (ITI certificate)

3- कक्षा 10वीं की अंकतालिका (Class 10th Marksheet)

4- पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा (Degree/Diploma as per post)

5- जाति प्रमाण पत्र यदि लागु हो (Caste Certificate if applicable)

6- मोबाइल नंबर (Mobile Number)

7- ईमेल आईडी (Email ID)

8- पासपोर्ट आकार की फोटो (Passport size photo)

9- Signature etc.

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Overview

Recruitment Organization Madhya Pradesh Employee Selection Board (MPESB)
Name of Exam 2024ITI Training Officer Combined Competitive Examination
Post Name  ITI Training Officer 
Total Vacancies450 Posts
Job LocationMadhya Pradesh (MP)
Date of Notification 8 August, 2024
Category Govt Jobs
Application Mode Online
Official website esb.mp.gov.in
Application Begin09/08/2024
Last Date 23/08/2024
Pay Exam Fee Last Date 23/08/2024
Correction Last Date  28/08/2024
Date Start For Exam30/09/2024
Admit Card Available Before Exam
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years

MPESB ITI Training Officer Recruitment 2024 Important Links

Official WebsiteClick Here
MPESB ITI Training Officer Recruitment Notification 2024 PDFDownload
Online ApplyClick Here

ऐसे ही ढेर सारे जानकारी लेने के लिए जुड़े रहें techtesterhere.com के साथ, धन्यवाद !

Leave a Comment